गाजियाबाद में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन सीवर के ढांचे की दीवार गिरी, 3 मजदूरों की दबने से मौत... 2 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 02:19 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के विजयनगर क्षेत्र में बुधवार तड़के निर्माणाधीन सीवर के ढांचे की दीवार गिर जाने से मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार में एक निजी स्कूल के पास सड़क किनारे नगर निगम द्वारा सीवर बनाने का काम कराया जा रहा था। बुधवार को सुबह के करीब ढाई बजे निर्माणाधीन ढांचे की एक दीवार गिर गई जिसके मलबे में पांच मजदूर दब गए। उन्होंने बताया कि पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी पांचों मजदूरों को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मुनकेश, अहजाज तथा तौकीर को मृत घोषित कर दिया गया। वे सभी बिहार के रहने वाले थे।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना में घायल दो अन्य मजदूरों का इलाज किया जा रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static