गोमती रिवर फ्रंट घोटाला: CBI ने केके स्पन Company समेत 6 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 06:45 PM (IST)

लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सरकार के दौरान लखनऊ में गोमती नदी के किनारे बने रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई ने बुधवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने सिंचाई विभाग के दो इंजीनियर समेत 6 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई की चार्जशीट में केके स्पन कंपनी और उसके दो डायरेक्टर हिमांशु गुप्ता और कविश गुप्ता के नाम भी शामिल हैं। इसके साथ गोमती रिवर फ्रंट में सलाहकार बद्री श्रेष्ठ को भी सीबीआई ने चार्जशीट किया है।
बता दें कि करीब 1500 करोड़ रुपये के इस घोटाले की जांच फिलहाल सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन टीम कर रही थी। गौरतलब है कि अखिलेश सरकार के कार्यकाल में लखनऊ में गोमती नदी के तट पर बने रिवर फ्रंट को समाजवादी पार्टी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया गया था।
इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद से ही इसमें बड़े घोटाले के आरोप लगते रहे थे। जिसके बाद सरकार बदली और वर्तमान योगी सरकार ने प्रारंभिक जांच के बाद केस को सीबीआई के हवाले कर रिया था। अब सीबीआई इस घोटाले के बड़े जिम्मेदारों पर अपना शिकंजा कस रही है।