Gonda News:  शिवा बख्तावर में देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोली चलने से इलाके में दहशत...एक युवक गंभीर घायल

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 01:27 AM (IST)

Gonda News, (ओम चन्द शर्मा): गोंडा जिले के पूरे शिवा बख्तावर गांव में गुरुवार देर रात दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते बात गाली-गलौज से मारपीट और फिर फायरिंग तक जा पहुंची। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।

गोली लगने का आरोप, एक घायल गंभीर
हंगामे के दौरान एक युवक ने दावा किया कि उसे पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे पक्ष से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि गोली लगने की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

मौके पर पहुंची पुलिस, किया स्थिति नियंत्रित
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को शांत कराया गया। इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे नियंत्रण में लेने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस अब मामले की विवेचना में जुट गई है और दोषियों की पहचान की जा रही है।

गोंडा जिले के पूरे शिवा बख्तावर गांव में गुरुवार देर रात दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते बात गाली-गलौज से मारपीट और फिर फायरिंग तक जा पहुंची। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।घटना के बाद गांव में भय और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग घटना को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं और एक ही सवाल पूछ रहे हैं,  आख़िर गांव में यह हिंसा क्यों? पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static