‘अतीक-अशरफ जैसे मुझे भी गोली मार दो…’ तौकीर रजा ने पुलिस और प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप, जानिए क्या बोले मौलाना ?

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 02:59 PM (IST)

बरेली: यूपी के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है। इस मामले में योगी आदित्यनाथ ने भी अपना कड़ा तेवर दिखा दिया है। इस पूरी घटना के पीछे मौलाना तौकीर रजा का हाथ बताया जा रहा है। अब सफाई देते हुए मौलाना ने कह दिया है कि वीडियो में तौकीर रजा कहते दिखाई दे रहे हैं,’अतीक और अशरफ जैसे मुझे भी गोली मार दो।

बता दें कि घटना में उनका नाम आने के बाद से एक तरफ पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसा तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रौद्ररूप देखने को मिला। अब मौलाना ने नसफाई पेश करते हुए किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वीडियो में तौकीर रजा कहते दिखाई दे रहे हैं,’अतीक और अशरफ जैसे मुझे भी गोली मार दो, मोहम्मद के नाम पर मरना मुझे कबूल है. मैं नजरबंद हूं और मुझको घर से नहीं निकलने दिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया है और 14 दिनों के न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है।

मौलाना का ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप
इस पूरे प्रकरण में मौलाना ने वीडियो जारी कर पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रशासन मुसलमानों को रसूल का नाम लेने से रोक रहा है. उनके अनुसार, यह पूरा मामला एकतरफा है और मुसलमानों पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. मौलाना ने कहा हमने अमन का रास्ता अपनाया. हम नमाज पढ़ते रहे. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे, लेकिन हमें झूठे बयानों से बदनाम किया गया।

मेरे नाम से फर्जी लेटरपैड पर बयान जारी हुआ
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मेरे नाम से फर्जी लेटरपैड पर बयान जारी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यह मामला जितना दबाने की कोशिश की जाएगी, उतना ही ज्यादा सामने आएगा. मौलाना ने इसे पूरी तरह से साजिश करार दिया और कहा कि मुसलमानों को बदनाम करने की योजना के तहत यह सब किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static