Gonda News: बकाया पैसे की मांग करना पड़ा महंगा, फल विक्रेता पर चाकू से हमला…हालत गंभीर
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 02:23 AM (IST)

Gonda News, (ओम चन्द शर्मा): उत्तर प्रदेश के गोण्डा जनपद में रविवार को एक फल विक्रेता पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया गया, जब वह अपने बकाया पैसे की मांग करने के लिए ग्राहक के पास गया था। यह घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के जयनारायण चौराहे पर हुई, जहां मामूली कहासुनी के बाद आरोपी ने फल विक्रेता पर चाकू से हमला कर दिया।
स्थिति गंभीर, लखनऊ रेफर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक महारानीगंज निवासी है और फल का व्यापार करता है। वह अपने कुछ बकाया रुपये लेने के लिए आरोपी के पास पहुंचा था। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और आरोपी ने अचानक चाकू निकालकर हमला कर दिया। हमले में फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को चिंताजनक बताते हुए उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस कर रही जांच, FIR दर्ज की जाएगी
घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि सिर्फ पैसे मांगने पर इस प्रकार का हमला निंदनीय है। नगर कोतवाल ने बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।