Gonda News: प्यार में बाप बना रोड़ा ,बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 06:48 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के बेटे को गिरफ्तार किया है‌। पुलिस ने बताया बेटा अपने चाचा की बेटी से प्रेम करता था और उससे निकाह करना चाहता था लेकिन पिता इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। निकाह में बाधक बनने पर उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी ने अपने चाचा को मामले में फंसाने के लिए पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने जब घटना की पड़ताल शुरू की तो बेटे की करतूत सामने आ गयी।

PunjabKesari

आप को बता दें कि धानेपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के रहने वाले सरफराज खान (70) की शनिवार की रात हत्या कर दी गयी थी। मामले में मृतक के बेटे रिजवान ने अपनी संपत्ति विवाद को लेकर अपने चाचा अजमतउल्ला समेत तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मृतक के बेटे के आरोपों पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो कहानी संदिग्ध लगी।

PunjabKesari

पुलिस ने जब मृतक की पत्नी से घटना के संबंध में पूछताछ की तो बेटे की भूमिका संदिग्ध मिली। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि जब मृतक के बेटे रिजवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो वह टूट गया और उसने अपने पिता की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

बकौल रिजवान वह अपने चाचा अजमतुल्ला को बेटी से प्रेम करता था और उससे निकाह करना चाहता था लेकिन वह पहले से शादीशुदा था जिस वजह से पिता सरफराज इसके लिए तैयार नहीं थे। इसी बात को लेकर शनिवार को उसका अपने पिता से विवाद हुआ था। रात में सोते समय रिजवान ने घर में रखे सिल बट्टे से ताबड़तोड़ प्रहार कर पिता सरफराज की हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी बेटे रिजवान को गिरफ्तार कर आला कत्ल सिल बट्टा व खून से सना कपड़ा बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static