Jhansi News: 3 बच्चों को छोड़ मां प्रेमी संग हुई फरार, घर से ले गई नकदी और गहने… अब दर-दर की ठोकरें खा रहा पति
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 07:31 PM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के गरौठा तहसील के ढिवकई गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों को बेसहारा छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला घर से नगदी और जेवरात भी समेट ले गई, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
महिला की गैरहाजिरी में रोते-बिलखते पाए गए छोटे-छोटे बच्चे
पीड़ित पति रामनरेश यादव, जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता है, घटना के समय काम पर गया हुआ था। लौटने पर जब उसे घर पर न पत्नी मिली और न ही पैसे-गहने, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। महिला की गैरहाजिरी में छोटे-छोटे बच्चे रोते-बिलखते पाए गए, जिन्हें पड़ोसियों ने संभाला। गांव के लोगों ने बताया कि महिला का पास के ही गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था। पिछले कुछ समय से यह संबंध गहराते जा रहे थे और अंततः महिला ने अपने बच्चों, पति और समाज की परवाह किए बिना प्रेमी संग भागने का फैसला कर लिया। इस घटना के बाद रामनरेश ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि पत्नी ने न केवल विश्वासघात किया, बल्कि अपने ही बच्चों को संकट में डालकर अमानवीय कृत्य किया है।
गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश और हैरानी का माहौल है। बुजुर्गों और महिलाओं का कहना है कि यह समाज में गिरते नैतिक मूल्यों का संकेत है। एक मां, जो बच्चों की सुरक्षा की प्रतीक मानी जाती है, उसी का ऐसा कदम पूरे समाज को झकझोर गया है। फिलहाल गांववाले और रिश्तेदार मिलकर बच्चों की देखभाल कर रहे हैं, लेकिन मासूमों की आंखों में मां के लिए तड़प साफ दिखाई देती है।