Good news: UP में मात खा रहा वायरस, ये 6 जिले हुए कोरोना मुक्त

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 03:57 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 88 नये मामले सामने आये है जबकि 140 मरीजों को महामारी से निजात मिली। राज्य में छह जिले अब पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन के लिये गठित टीम-09 की बैठक में शुक्रवार को कहा कि अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, ललितपुर, महोबा, श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। जुलाई में अब तक प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दर 0.04 रही है। गुरूवार को 38 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 36 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। केवल लखनऊ में ही दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई।       

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग जारी रखा जाना जरूरी है। ऐसा देखा जा रहा कि हाई पॉजिटिविटी रेट वाले कतिपय राज्यों से ट्रेन,हवाई जहाज और बस आदि से समूह में उत्तर प्रदेश आ रहे लोग कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। ऐसे में हमें और सतकर्ता बरतनी होगी। परिस्थितियों को द्दष्टिगत रखते हुए इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएं। योगी ने कहा कि प्रदेश में अब तक 06 करोड़ 18 लाख 53 हजार 252 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। अब अगले 10 दिन प्रदेश में फोकस्ड टेस्टिंग का विशेष अभियान आज से 10 दिवसीय फोकस्ड संचालित किया जाए। इसमें पांच दिन ग्रामीण क्षेत्रों में और 05 दिन शहरी क्षेत्रों में टेस्टिंग की जानी चाहिए।       

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static