अलविदा धर्मेन्द्र; इस फिल्म से मिला था बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता को ‘ही-मैन'' नाम

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 03:49 PM (IST)

UP Desk: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र को फिल्म फूल और पत्थर से‘ही-मैन'नाम मिला था। बॉलीवुड में धर्मेन्द्र को‘ही मैन'कहा जाता है। धर्मेंद को ही-मैन नाम वर्ष 1966 में प्रदर्शित फिल्म फूल और पत्थर के जरिये मिला थ।इस फिल्म में धर्मेंद्र ने एक सीन किया जिसमें उन्होंने शर्ट  उतारी। उनकी शटर्लेस तस्वीरों ने उन्हें काफी मशहूर बना दिया। 

इसी फिल्म से मिली उन्हें एक्शन हीरो की पहचान 
इस फिल्म से उन्हें एक्शन हीरो के तौर पर पहचान मिली। उनकी मसक्युलर बॉडी ने उनकी ही-मैन की तस्वीर को गढ़ा। उनकी टोन्ड बॉडी, ज़बरदस्त आत्मविश्वास और गुस्से से भरे एक्शन सीन्स ने दर्शकों को दीवाना बना दिया। फिल्म की इस ज़बरदस्त सफलता और उनकी दमदार, मर्दाना छवि के कारण ही इंडस्ट्री और मीडिया ने उन्हें ‘ही-मैन ऑफ बॉलीवुड' का नाम दिया। 

क्यों मिला ‘ही-मैन' का नाम 
‘ही-मैन' केवल शारीरिक शक्ति के लिए नहीं, बल्कि जज़्बे, बहादुरी और आंतरिक मज़बूती को दर्शाता है। धर्मेंद्र ने न केवल अपनी शारीरिक ताकत से, बल्कि अपने किरदारों के माध्यम से भी इस उपाधि को सही साबित किया।जोखिम भरे स्टंट्स: धर्मेंद्र अपने स्टंट्स के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने खुद असली स्टंट्स करने का जोखिम उठाया, जैसे कि असली चीते के साथ भिड़ना, जिससे उनकी‘ही-मैन'की छवि और मजबूत हुई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static