दारोगा हैं या फिल्म डायरेक्टर!... यूपी पुलिस ने बनाया ‘स्क्रिप्टेड’ बरामदगी वीडियो, पीड़िता से पूछे रटवाए सवाल; देखिए वीडियो वायरल
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 01:56 PM (IST)
बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर के एक गांव में पति-पत्नी के झगड़े की सूचना पर गई पुलिस की कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे हैं। वीडियो में देखा गया कि पुलिस अधिकारी खुद पीड़िता और उसके पति को तमंचा बरामदगी के दौरान क्या बोलना है, यह बताकर वीडियो बनवा रहे हैं। दरोगा के पीड़ित और आरोपी को डायलॉग बताने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
3 नवंबर को खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के उस्मापुर गांव की रहने वाली पूजा ने डायल-112 पर फोन कर पति द्वारा मारपीट करने और उसके पास तमंचा होने की शिकायत की। सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची। महिला ने टीम को बताया कि झगड़े के दौरान पति तमंचा निकालकर धमका रहा था। मामले की जानकारी स्थानीय मंदिर चौकी प्रभारी मनीष कुमार को दी गई। मनीष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, दंपति को समझाया और आगे झगड़ा न करने की चेतावनी दी। इसी दौरान पुलिस ने घर से एक तमंचा भी बरामद किया।
वीडियो को लेकर विवाद
बरामदगी के समय उपनिरीक्षक मनीष कुमार ने एक वीडियो बनवाया। वीडियो में वे खुद पति-पत्नी को डायलॉग बोलने के लिए निर्देश देते दिखे। यह वीडियो शनिवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। अधिकारियों का कहना है कि भारतीय न्याय संहिता के अनुसार बरामदगी का वीडियो बनाना जरूरी है, लेकिन वीडियो बनाते समय लापरवाही हुई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित पुलिसकर्मी पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

