बॉलीवुड एक्ट्रेस Shraddha Kapoor के साथ हुआ बड़ा हादसा, इस हाल में अभिनेत्री कि रोकनी पड़ी फ़िल्म की शूटिंग, जानिए ऐसा क्या हुआ ?

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 03:45 PM (IST)

UP Desk : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी नई फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसे का शिकार हो गईं। बताया जा रहा है कि इस घटना में उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है। हादसे के चलते फिल्म की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है। श्रद्धा के फैंस के लिए ये बेहद परेशान करने वाली खबर है। 

डांय सीक्वेंस फिल्माते समय हुआ हादसा
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर इन दिनों डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर की ‘ईथा’ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग का शेड्यूल अभी नासिक में चल रहा है। यहीं पर श्रद्धा पारंपरिक नऊवारी साड़ी, भारी गहने और कमरपट्टा पहनकर ढोलकी की धुन पर एक डांस सीक्वेंस शूट कर रही थीं। इस सीक्वेंस को फिल्माते समय ही श्रद्धा घायल हो गईं। इस लुक में वह महाराष्ट्र की एक लोक कलाकार का किरदार निभा रही थीं।

डांस करते समय बिगड़ गया बैलेंस
रिपोर्ट्स की मानें तो डांस करते हुए श्रद्धा का पैर एक गलत एंगल पर आ गया और उन्होंने अनजाने में पूरा वजन अपने बाएं पैर पर डाल दिया। जिससे उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर गईं। उसी दौरान उनके पैर में चोट लगी, जो बाद में फ्रैक्चर निकला। श्रद्धा ने इस रोल के लिए 15 किलो से ज्यादा वजन बढ़ाया है, जिस वजह से भी उनका संतुलन बिगड़ने में परेशानी आई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static