Gorakhpur News: जन्मदिन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 10:51 AM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर यहां गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।  इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि "उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, @myogiadityanath जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। वे पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ, उत्तर प्रदेश को एक विकसित राज्य बनाने के लिये काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में इसका धरातल तैयार कर दिया है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें एवं दीर्घायु करें।"

ये भी पढ़ें:

CM Yogi News: CM योगी के जन्मदिन पर आज 'अजय टू योगी आदित्यनाथ' पुस्तक का होगा विमोचन

Prayagraj News: तेज आंधी से नाव पलटी, लापता हुए 5 लोगों में से 2 की मौत....रेस्क्यू जारी

UP News: 15 जून तक नदियों के किनारे की परियोजनाएं पूर्ण करने का सरकार का लक्ष्य- स्वतंत्र देव सिंह

PunjabKesari

5 जून 1972 को उत्तराखंड के एक गांव में हुआ था सीएम योगी का जन्म
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के एक गांव में हुआ था। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में शामिल होने के लिए घर छोड़ दिया और गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ के शिष्य बन गए। महंत अवैद्यनाथ की मौत के बाद वे गोरखनाथ मठ के प्रमुख पुजारी भी बने। योगी ने 1998 में गोरखपुर से सबसे कम उम्र के सांसद बनकर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की। वह 1998 से 2017 तक लगातार पांच बार गोरखपुर के सांसद रहे। उन्होंने अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल के बाद इस साल की शुरुआत में लगातार दूसरी बार सबसे अधिक आबादी वाले राज्य की बागडोर संभाली - यह उपलब्धि 37 साल बाद दोहराई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static