इस गंभीर प्रॉब्लम से जूझ रहीं कॉमेडियन भारती सिंह, डॉक्टर ने भी दी चेतावनी; बोलीं- कहीं इसका असर बेबी पर न पड़ जाए
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 01:22 PM (IST)
UP Desk: कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली है। इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का समय एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उनके दोस्तों ने उनके लिए एक खास बेबी शावर पार्टी भी रखी। लेकिन इसी बीच भारती अपनी सेहत को लेकर परेशान नजर आईं। उन्होंने बताया कि इस वक्त वे एक गंभीर समस्या से जूझ रही हैं और डॉक्टर ने उन्हें सख्त चेतावनी दी है।
इस समस्या से जूझ रही हैं भारती सिंह
भारती सिंह ने अपने यूट्यूब व्लॉग में इस समस्या का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनका ब्लड शुगर लेवल अचानक बहुत बढ़ गया है। उन्होंने कहा, “मेरा शुगर लेवल तेजी से बढ़ गया है, खासकर फास्टिंग शुगर। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था, इसलिए मैं काफी घबरा गई हूं।”
डॉक्टर ने दी चेतावनी
भारती ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें डांटते हुए तुरंत अपना डाइट और लाइफस्टाइल सुधारने के लिए कहा है। बढ़ता शुगर लेवल उनकी और उनके बच्चे की सेहत पर असर डाल सकता है। इसलिए वे अब अपनी हेल्थ को लेकर ज्यादा सावधान हैं और डॉक्टर की हर सलाह का पालन करने की कोशिश कर रही हैं।

