जयंत चौधरी का BJP पर हमला, कहा- किसानों को उद्योगपतियों का गुलाम बनाना चाहती है सरकार

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 09:36 AM (IST)

बरेली: राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह कृषि कानूनों को वापस लेने की महीनों से मांग कर रहे किसानों को दरकिनार कर उनके हितों की कीमत पर सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने पर अड़ी है। चौधरी ने बहेड़ी तहसील मुख्यालय पर किसान भवन में रालोद की ओर से आयोजित किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों की जमीनों को उद्योगपतियों को देकर किसानों को गुलाम बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि 3 कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसान महीनों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी है। केंद्र सरकार केवल उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है।

रालोद नेता ने किसी का नाम लिए बगैर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि देश और प्रदेश को बे-औलाद लोग चला रहे हैं तो उन्हें परिवार का दर्द दिखाई नहीं देगा। चौधरी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अकेले ही पूरी भाजपा को हिलाकर रख दिया है। पैर में चोट लगने के बाद अब वह घायल शेरनी बन गई हैं। चुनाव के बाद वह फिर मुख्यमंत्री बनेंगी। इस किसान महापंचायत को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static