राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का निर्देश- निराश्रित महिलाओं को कौशल विकास और उद्यमिता से जोड़ें

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 12:52 AM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को कानपुर पुलिस लाइन में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेंशन प्राप्त कर रही निराश्रित महिलाओं को कौशल विकास और स्वरोजगार से जोड़ा जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

राज्यपाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थीपरक योजनाओं से अधिक से अधिक जरूरतमंदों को जोड़ने के प्रयास तेज़ किए जाएं। सेवा पखवाड़ा के तहत प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर बृहद जनजागरूकता शिविरों के आयोजन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इन शिविरों में मिशन शक्ति, स्वच्छता अभियान, माहवारी स्वच्छता जागरूकता, और एनीमिया की जांच जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए।

राज्यपाल ने अधिकारियों से महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय कार्य करने को कहा, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आ सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static