OMG: परचून की दुकान चलाने वाले को मिला इनकम टैक्स का नोटिस, करोड़ों के लेनदेन का आरोप

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 05:34 PM (IST)

गाजीपुर, (अनिल कुमार): उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गहमर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय गांव के पकडितर में एक परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार के पैन कार्ड पर दिल्ली में करोड़ों रूपये के लेन देन का मामला सामने आया। जब इनकम टैक्स टीम दुकारनदार को 13,97,25950 रुपये की बिक्री एवं खरीद की गए समाने के मामले में अधिकारी परचून की दुकान पर पहुंचे तो वह हैरान हो गया। पीड़ित मामले ने साइबर सेल को तहरीर दी है।

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर जिले के गहमर के पकडीतर में परचून की दुकान चलाने वाले गिरधारी जायसवाल पुत्र शिवनाथ जायसवाल के पैन कार्ड पर दिल्ली में एक पते पर मंगल एवं दिव्यांशु अग्रवाल द्वारा जीएसटी रजिस्ट्रेशन कर 2021-22 में कुल 13,97, 25950 रुपये की बिक्री एवं खरीद की गई। इनकम टैक्स द्वारा पीड़ित को नोटिस मिला एवं उसके उपरांत जब आयकर विभाग के अधिकारी इसकी जांच करने घर पहुंचे तो पीड़ित को इस घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने मामले में फ्रॉड करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static