अब UP विधानसभा में मिलेगा आधा गिलास पानी, जानिए वजह

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 01:46 PM (IST)

लखनऊः जल संरक्षण के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने आदेश दिया है कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए परिसर में पहले केवल आधा गिलास पानी ही दिया जाएगा।

प्रमुख सचिव (विधानसभा) प्रदीप दुबे ने जारी आदेश में कहा कि अध्यक्ष के निर्देश पर विधानसभा परिसर में केवल आधा गिलास पानी ही उपलब्ध कराया जाएगा। दुबे ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि अधिकांशतया पूरे भरे गिलास का पानी इस्तेमाल नहीं होता है। अगर कोई और पानी चाहता है तो उसे और पानी दिया जा सकता है।

आदेश में कहा गया है कि सचिवालय और परिसर के सभी अनुभागों में लोगों को पहले केवल आधा गिलास पानी ही दिया जाएगा। अधिकारियों और स्टाफ से अपेक्षा है कि इस आदेश का तत्काल प्रभाव से पालन किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static