विधानसभा नतीजों से भाजपाइयों में दौड़ी खुशी की लहर, मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने मिठाई वितरण कर किया खुशी  का इजहार

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 07:13 PM (IST)

कानपुर देहात: लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल में जादूई आंकड़े देख भाजपाइयों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है जगह-जगह ढोल बज रहे हैं मिठाइयां बंट रही है। साथ ही बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। बीजेपी की जीत पर अकबरपुर रनियां विधानसभा से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जादुई आंकड़े देख कर खुश नजर आ रही हैं। जो भाजपाई कार्यकर्ताओं के बीच कस्बा अकबरपुर पहुंची। इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जोर-शोर से उनका स्वागत किया।

PunjabKesari

लोकसभा चुनाव में कोई भी विरोधी पार्टी भाजपा को टक्कर देने वाली नहीं
इसके बाद राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अपने कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों को मिठाइयां भी वितरण किया। उन्होंने साफ कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है, इससे यह साफ हो जाता है कि लोकसभा चुनाव में कोई भी विरोधी पार्टी भाजपा को टक्कर देने वाली नहीं है। भाजपा सब का साथ सबका विकास और सब के विश्वास के साथ काम करती है। यही वजह है कि जनता का भरोसा भाजपा के साथ है क्योंकि भाजपा सनातन से जुड़ी पार्टी है। जो सनातन के खिलाफत करता है उसके साथ कोई नहीं और यही वजह है कि तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिल रही बड़ी जीत
गौरतलब है कि 4 राज्यों ( मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) पर हुए विधानसभा चुनाव की आज मतगणना हो रही है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत मिल रही है। जबकि बचे एकमात्र प्रदेश तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। फिलहाल लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे इस चुनाव में जीत बीजेपी के लिए सुखद अहसास है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static