मातम में बदलीं ईद की खुशियांः छप्पर गिरने से मलबे में दबकर मां और दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 02:01 PM (IST)

जालौनः उत्तर प्रदेश में आज यहां सभी लोग ईद की खुशीयां मना रहे है वहीं जालौन जिले में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। जहां पर जिले के उरई में छप्पर गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में मलबे के नीचे दबकर मां सहित दो मासूमों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। लोगों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः पत्नी के नाम सुसाइड नोट छोड़कर पति हुआ लापता, पत्र में लिखा- गंगाजी में कूदने जा रहा हूं, मुझे कोरोना हो गया

ह भी पढ़ेंः ईद पर अखिलेश यादव बोले- जिस तरह से त्योहार मनाया जा रहा है, उम्मीद है सरकार इसमें कोई भेदभाव नहीं करेगी

बता दें कि, यह हादसा जिले के लहरियापुरवा का है। जहां पर जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भवानीराम निवासी साबिया (25) पत्नी सद्दाम का शहर कोतवाली क्षेत्र के लहरियापुरवा स्थित मायका है। वह दो दिन पहले अपनी मां नूरजहां के पास आई थी। शुक्रवार रात खाना खाकर वह अपने पुत्र फेज (2) व पुत्री अनाबिया (6 महीने) तथा मां नूरजहां (50) के साथ घर के कमरे में सोने चली गई। करीब सुबह 4ः00 बजे कमरे का छप्पर गिर गया। जिसमें घर में मौजूद चारों लोग दब गए।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः कोविड टीकाकरण में बेहतर प्रदर्शन पर मिला राज्य स्तरीय सम्मान, अधिकारियों ने जताया सहयोगियों का आभार

यह भी पढ़ेंः Prayagraj: ईद की नमाज के दौरान बादीपुर ईदगाह में युवक ने फेंका पत्थर, नमाजियों में मची खलबली

छत गिरने की आवाज सुन दौड़े मोहल्ले के लोगों ने चारों को मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने साबिया, उसके पुत्र और पुत्री को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। जानकारी मिलते ही सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। परिजनों ने बताया कि साबिया के पति मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static