हापुड़: भरभराकर गिरा प्राइमरी स्कूल की छत का हिस्सा, पढ़ रही बच्ची के सिर पर आई चोट

punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 12:55 PM (IST)

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक प्राइमरी स्कूल की छत का हिस्सा भरभराकर गिर गया। इस दौरान एक बच्ची के सिर में चोट आई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेंटर का हिस्सा गिरने के दौरान स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। 

मामला कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव डहाना के प्राइमरी स्कूल का है। यहां सोमवार की सुबह जब स्कूल खुला तो कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव डहाना के प्राथमिक स्कूल में छात्र और शिक्षक पहुंचे। जहां अचानक कक्षा की छत का लेंटर नीचे गिर गया। जिससे छात्र दहशत में आ गए। छात्रों की आवाज सुनकर अन्य कक्षाओं में मौजूद शिक्षक भी तुरंत क्लास में पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला।

इस दौरान एक बच्ची के सिर में चोट आई है, जिसे अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया है। वहीं शेष छात्र बाल-बाल बच गए। शिक्षकों ने मांग की है कि समय पर स्कूल की मरम्मत की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static