''बाबू ऐसा मत करो...वो नहीं मानी'', मरने से पहले युवक ने बनाया वीडियो; ब्लैकमेल कर रही थी गर्लफ्रेंड और UP Police का सिपाही, प्रताड़ित शख्स ने किया सुसाइड
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 03:50 PM (IST)

बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में प्रेम-प्रसंग में हारे और यूपी पुलिस की संवेदनहीतना का शिकार हुए शख्स ने गुरुवार रात जहर खा लिया था। जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। अब उसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उसने अपनी आपबीती बताई है।
पिता ने प्रेमिका और उसके पिता समेत अज्ञात पर दर्ज कराई FIR
थाना क्षेत्र के गांव सोनिया खेड़ा निवासी 25 वर्षीय दीपक चौधरी पुत्र सत्यवीर के स्वजन पहले उसकी प्रेमिका और उसके परिवार वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगा रहे थे। उनकी सूचना पर पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया था लेकिन कार्रवाई नहीं की थी। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर प्रेमिका और उसके पिता समेत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
दीपक का वीडियो आया सामने
विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने वाले दीपक चौधरी का शनिवार को एक वीडियो सामने आया। जिसमें उसने अपनी मृत्यु का जिम्मेदार अपनी प्रेमिका और दातागंज कोतवाली क्षेत्र में यूपी 112 में तैनात सिपाही को जिम्मेदार बताया है। वह कह रहा है कि आरोपित लगातार काफी समय से उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। अब तक उसकी प्रेमिका साढ़े चार लाख रुपये ठग चुकी थी। उसने बताया कि उसकी प्रेमिका कभी जेवर खरीदने तो कभी पिता के उपचार को रुपये मांगती रही। प्रेमिका ने उससे मंदिर में शादी की थी लेकिन वह उसके साथ आने को तैयार नहीं थी। वह पिछले दो दिन से दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव डहरपुर के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसकी प्रेमिका साथ जाने को तैयार नहीं है।
पुलिस ने उसकी मां शीला देवी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसकी जांच कराई जा रही है। इसमें जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई होगी।