अब बुक्ड हो गया हार्दिक पंड्या का दिल, तलाक के दो साल बाद मिला नया प्यार; इस मॉडल संग कंफर्म किया रिश्ता

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 12:19 PM (IST)

Hardik Pandya News: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने 32वें जन्मदिन पर अपने नए रिश्ते की ऑफिशियल घोषणा कर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी जिंदगी में अब कोई खास आ गया है और वो हैं मशहूर मॉडल माहिका शर्मा है।

समंदर किनारे दिखा रोमांटिक अंदाज
हार्दिक ने 10 अक्टूबर 2025 को इंस्टाग्राम स्टोरी में माहिका के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों समंदर किनारे एक शांत और खूबसूरत माहौल में नजर आए। हार्दिक ने माहिका के कंधे पर हाथ रखा हुआ था और दोनों काफी खुश दिखे। इस तस्वीर में उन्होंने माहिका की इंस्टाग्राम आईडी को टैग भी किया।

PunjabKesari

'दिल अब बुक्ड है'
इसके बाद हार्दिक ने एक और ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की, जिसमें माहिका ब्लैक लेदर ड्रेस में दिख रही थीं और हार्दिक भी बेहद कूल लुक में नजर आए। इस फोटो के साथ उन्होंने नीले रंग की ‘नजर’ इमोजी भी लगाई, जो बुरी नजर से बचाने का प्रतीक मानी जाती है।

फैंस को मिला जवाब
पिछले कुछ महीनों से हार्दिक और माहिका के रिश्ते की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही थी। कभी दोनों के एक जैसे कपड़े, तो कभी खास टैटू ने लोगों का ध्यान खींचा था। लेकिन अब हार्दिक की इस पोस्ट से साफ हो गया कि उनका दिल माहिका के नाम हो चुका है।

PunjabKesari

कौन हैं माहिका शर्मा?
माहिका शर्मा भारतीय फैशन इंडस्ट्री की एक जानी-मानी मॉडल हैं। वह हार्दिक से सात साल छोटी हैं। उन्होंने ELLE और Grazia जैसी मशहूर मैगजीन के कवर पेज पर जगह बनाई है और 'इंडियन फैशन अवॉर्ड्स' में 'मॉडल ऑफ द ईयर' का खिताब भी जीता है। वह तनिष्क, यूनिक्लो और वीवो जैसे बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं और कई बड़े डिजाइनर्स जैसे मनीष मल्होत्रा और अनीता डोंगरे के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं। अब हार्दिक पंड्या ने साफ कर दिया है कि उनकी जिंदगी में अब माहिका शर्मा हैं, और उन्होंने उन्हें अपने दिल की रानी बना लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static