Hardoi News: पेड़ से टकराने के बाद कार के उड़े परखच्चे, भाजपा नेता सहित 3 की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 12:50 PM (IST)

(मनोज तिवारी)Hardoi News: उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के शाहजहांपुर हरदोई स्टेट हाइवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे में भाजपा नेता सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। हादसा कार के पेड़ से टकरा जाने से हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार 5 लोगों को स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में मलिहाबाद के पास एक और युवक ने दम तोड़ दिया। घायलों में एक का इलाज लखनऊ व एक का इलाज हरदोई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

PunjabKesari

पेड़ से टकराई कार,भाजपा नेता समेत 3 की मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भीषण सड़क हादसा देहात कोतवाली क्षेत्र के हरदोई शहजहांपुर राज्यमार्ग के चौपाल सागर के पास का है। बताया जाता है कि भाजपा नेता अरुण कुमार गुप्ता के साथ 4 लोग कार में सवार थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से पांचों घायलों को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया जबकि दो की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया था।

PunjabKesari

पेड़ से टकराकर लग्जरी कार के उड़े परखच्चे
बताया जा रहा है कि लखनऊ जाते समय दो घायलों में से एक घायल ने जनपद लखनऊ के मलिहाबाद के पास दम तोड़ दिया जबकि दूसरे घायल को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हरदोई मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती घायल को परिजनों द्वारा शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भयानक था कि कार के पेड़ से टकराने के बाद परखच्चे उड़ गए। मृतकों में अरुण कुमार गुप्ता उर्फ अरुण नेता निवासी महोलिया शिवपार देहात कोतवाली हरदोई, गोलू गुप्ता एवं राज सिंह का नाम शामिल है। मृतक अरुण कुमार गुप्ता भाजपा नेता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static