न अच्छा खाना, न कपड़े, न पढ़ाई की सुविधा; पिता ने ही गुलामी के लिए बेटियों को धकेला, 6 साल से अत्याचार सह रही थी बच्ची, बहन को भी धकेलने पर उठाया डरावना कदम

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 07:44 PM (IST)

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। गाजियाबाद की एक सोसायटी में शनिवार सुबह 13 साल की जुड़वां बहनों ने घर की ग्राउंड फ्लोर बालकनी से कूदकर भागने का प्रयास किया। सड़क की ओर दौड़ीं दोनों बहनों को लावारिस हालत में घूमता देख पुलिस ने उन्हें पकड़कर वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। बता दें कि पूरा मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र का है। 

न अच्छा खाना, न कपड़े, पढ़ने-लिखने की अनुमति 
पूछताछ में लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उनसे लगातार घर का काम कराया जाता था। उन्हें न तो अच्छा खाना दिया जाता था और न ही पहनने के लिए अच्छे कपड़े मिलते थे। उन्हें पढ़ने-लिखने की भी अनुमति नहीं थी। इतना ही नहीं उनकी मालकिन उन्हें हमेशा डांटती रहती थी और बोझ समझती थी। अपनी मालकिन के अत्याचारों से परेशान होकर ही उन्होंने घर से भागने का फैसला किया। 

लंबे समय से रह रही थी एक बहन
एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि एक लड़की लगभग पांच-छह साल से उस महिला के घर में रह रही थी। जबकि उसकी बहन को उसके पिता ने एक हफ्ता पहले ही वहां छोड़ा था। शनिवार सुबह दोनों ने मौका पाकर सीढ़ियों से नीचे उतरकर बालकनी से छलांग लगाई और वहां से भाग निकलीं।

पिता को दी गई घटना की सूचना
वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी प्रीति मलिक ने बताया कि दोनों बहनों के पिता को फोन कर घटना की जानकारी दे दी गई है। पिता रविवार को वन स्टॉप सेंटर पहुंचेंगे और बच्चियों से मिलेंगे। अधिकारियों ने कहा कि मामला बाल श्रम और उत्पीड़न से जुड़े होने के  चलते लड़कियों से काम कराने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static