Hardoi News: दारोगा साहब का एक शख्स से रिश्वत लेते वीडियो वायरल, SSP ने दिए जांच के आदेश
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 01:22 AM (IST)
Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री अकसर अपने सभी विभागों में जीरो टॉलरेंस का दावा करते नजर आते हैं, सरकारी विभागों को भ्रष्टाचार मुक्त होने की बात करते हैं। मगर, हरदोई से आई ये तस्वीर उन दावों की पोल खोल रही है। जहां एक दारोगा एक शख्स से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गया। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि दारोगा एक शख्स से पैसे ले रहा है। वायरल वीडियो के प्रकरण की जांच सीओ संडीला को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद प्रकरण में कार्यवाही की बात अधिकारियों ने कही है।
अतरौली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर दिलीप पांडे का रुपए लेते एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थाना परिसर के अंदर वह किसी एक व्यक्ति से कुछ रुपए ले रहे हैं। जिस व्यक्ति से रुपए लिए जा रहे हैं उसके ही किसी साथी ने रुपए लेने का पूरा वीडियो बनाया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि सीओ संडीला को प्रकरण की जांच सौंपी गई है जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।