हरदोई: कूड़े के ढेर से मिलेगा लोगों को रोज़गार, सण्डीला में लगेगा प्लांट

punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 03:34 PM (IST)

हरदोई: जिले के सण्डीला में लोगों को घरों व अस्पतालों से निकले कूड़े के ढेर से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए जिला प्रशासन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के द्वारा जारी अधिसूचना के अंतर्गत एक बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगाने जा रहा है जिससे लोगों को जगह जगह कूड़े के ढेरों से निजात मिलेगी,साथ ही लोगों को रोज़गार के अवसर भी सृजन होंगे।

जिले के सण्डीला विकास खण्ड के ग्राम मलैया में आयोजित लोक जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा लिखित व मौखिक सुझावों के चलते पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सीबीडब्लूटीएफ की स्थापना का निर्णय लिया है। अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया है कि सीबीडब्लूटीएफ प्लांट अपने 75 किलोमीटर के दायरे से कूड़ा उठाकर वैज्ञानिक तरीके से जैब चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पर्यावरण बनाएगा जो भविष्य के स्वास्थ्य खतरे को कम करेगा और इस प्लांट के स्थापित होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को रोज़गार के अवसर देकर सामाजिक आर्थिक प्रोफाइल पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static