Hardoi Road Accident: दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर; सड़क पर गिरे भाइयों को ट्रक ने रौंदा, 3 की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 11:17 AM (IST)

Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां पर दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार चारों युवक सड़क पर गिर गए और एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में एक दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने गंभीर युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और तीनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।

PunjabKesari

बता दें कि यह हादसा जिले के पाली-शाहाबाद मार्ग पर हुआ। जहां पर शाहजहांपुर जनपद के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला छोटा ककरा खुर्द निवासी यूनुस (20) टाइल्स लगाने का काम करता था। वह अपने बड़े भाई युसूफ (23) के साथ पाली में एक दुकान पर काम को लेकर बात करने गया था। शुक्रवार देर रात दोनों बाइक से वापस घर जा रहे थे। तभी पाली-शाहाबाद मार्ग पर परेली गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के हुसेपुर करमाया निवासी अजीम (22) और आफाक (25) की बाइक से यूनुस की बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से यूनुस और यूसुफ सड़क की तरफ, जबकि अजीम और आफाक दूसरी तरफ जा गिरे।

यह भी पढ़ेंः अब्दुल्ला आजम को फिर लगा झटका; दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में प्रार्थना पत्र खारिज, 1 अगस्त को होगी अंतिम बहस

PunjabKesari

परिजनों में मचा कोहराम
इसी दौरान आ रहे एक ट्रक ने यूनुस और यूसुफ को कुचल दिया। वहीं, दूसरे दो बाइक सवार युवक भी बुरी तरह से घायल हो गए। जिनमें से एक की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहाबाद पहुंचाया। यहां यूनुस और अजीम को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि यूसुफ और आफाक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां यूसुफ को भी मृत घोषित कर दिया गया। आफाक का उपचार किया जा रहा है। इस हादसे की जानकारी होने पर उनके परिजनों में कोहराम मच गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static