हरदोई: दारोगा का रुपये लेते वीडियो वायरल, CO सण्डीला को सौंपी गई मामले की जांच

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 08:44 PM (IST)

हरदोई: यूपी पुलिस भले की कहे की वह जनता के दिलों में अपनी जगह बनाने का प्रयास कर रही है लेकिन मित्र मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आता ही रहता है। एसा ही एक मामला हरदोई जिले से सामने आया है। दरअसल अतरौली थाना परिसर में तैनात दरोगा का एक युवक से रुपए लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के प्रकरण की जांच सीओ संडीला को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद प्रकरण में कार्रवाई की बात अधिकारियों ने कही है।

PunjabKesari

वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर किया वायरल
अतरौली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर दिलीप पांडे का रुपए लेते एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थाना परिसर के अंदर वह किसी एक व्यक्ति से कुछ रुपए ले रहे हैं। जिस व्यक्ति से रुपए लिए जा रहे हैं उसके ही किसी साथी ने रुपए लेने का पूरा वीडियो बनाया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

PunjabKesari

CO संडीला सौंपी गई मामले की जांच
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि सीओ संडीला को प्रकरण की जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच में पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करती है या फिर अन्य मामलों की तरह इसकी भी लीपापोती कर देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static