हाथरस गैंगरेपः वीडियो कॉलिंग से CM योगी ने पीड़ित परिवार से की बात, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 07:50 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप व इसके बाद अस्पताल में उसकी मौत का आक्रोश पूरे देशभर में व्याप्त है। राजनीतिक व फिल्म जगत सभी ने इस कांड की कड़ी आलोचना की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस केस के लिए एसआईटी का भी गठन किया है। वहीं सीएम ने पीड़ित परिवार से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात की।

बता दें कि बातचीत के दौरान हैवानियत का शिकार बनी लड़की के पिता ने मुख्यमंत्री से आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की।  वहीं सीएम ने बच्ची के पिता से बात करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया और प्रशासन से हर संभव मदद के निर्देश दिए।

इसी के साथ बीच सीएम ने पीड़िता के परिजनों को 25 लाख रुपए की मदद, परिवार के सदस्य को कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी और डूडा योजना के अंतगर्त हाथरस शहर में एक घर की देने का ऐलान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static