Dharmendra passes away: अंतिम संस्कार के बाद रोती नजर आईं हेमा मालिनी, 89 वर्ष की उम्र में दिग्गज अभिनेता के निधन से शोक की लहर

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 05:27 PM (IST)

Dharmendra passes away:  बॉलीवुड से आज एक बेहद दुखद खबर आई है। हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र का आज (24 नवंबर) 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बीते कुछ समय से वे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ स्थिति बिगड़ने पर 10 नवंबर 2025 को उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया।

सलमान खान, शाहरुख खान समेत कई फिल्मी हस्तियाँ अस्पताल में उनसे मिलने पहुंची थीं। कुछ दिनों बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन घर लौटने के बाद उनकी तबीयत फिर खराब हुई और जुहू स्थित निवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

हेमा मालिनी की आंखों में आंसू
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद उनकी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे बेटी ईशा देओल के साथ कार में बैठी दिखाई देती हैं। वीडियो में हेमा मालिनी बेहद भावुक दिखीं और रोते हुए मीडिया व प्रशंसकों के सामने हाथ जोड़कर धन्यवाद करती नजर आईं।

धर्मेंद्र के निधन से फिल्म इंडस्ट्री और उनके करोड़ों प्रशंसकों में गहरा शोक है। सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं और भारतीय सिनेमा के ‘ही-मैन’ को भावभीनी विदाई दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static