हेमा मालिनी ने वृन्दावन में पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 07:30 PM (IST)

मथुराः मथुरा की सांसद एवं फिल्म तारिका हेमामालिनी ने वृन्दावन के डाकघर में स्थापित किए गए पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) का फीता काटकर उद्घाटन किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह तीसरा पीएसके है।  उन्होंने आगरा के सिकंदरा निवासी शुभ मुद्गल की 13 वर्षीय बेटी विनन्या को इस सेवा केंद्र द्वारा जारी सबसे पहला पासपोर्ट प्रदान करते हुए मथुरा-वृन्दावन तथा आसपास के जनपदों के लोगों को इस पीएसके से बेहतर सेवाएं मिलने की उम्मीद प्रकट की।   

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले समय में तेजी से हो रहे वैश्वीकरण के चलते लोगों में विदेश यात्राओं का चलन बढ़ेगा। ऐसे में उन्हें बेहतर पासपोर्ट सेवाओं की जरूरत होगी। इसीलिए सरकार भी इस क्षेत्र में प्राथमिकता से काम कर रही है।’’ 

 क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सुब्रतो हाजरा ने बताया, ‘‘इस केंद्र पर फिलहाल प्रतिदिन 50 आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जिसके संबंध में बायोमैट्रिक एवं दस्तावेज जांच के दो चरणों की कार्यवाही वृन्दावन में ही संपन्न होगी तथा आरम्भिक दिनों में स्वीकृति का कार्य गाजियाबाद कार्यालय से ही संपन्न होगा।’’   

उन्होंने बताया कि मथुरावासियों को नया सामान्य श्रेणी का पासपोर्ट कुल 30 दिनों में तथा तत्काल श्रेणी का पासपोर्ट 3 दिन में बनकर मिल जाएगा। पुराने पासपोर्ट के नवीनीकरण के मामले में यदि आवेदक के विरुद्ध कोई गलत आचरण की रिपोर्ट नहीं दर्ज होगी तो 7 से 10 कार्यदिवसों में संपन्न हो जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static