तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को रौंदा, दो खिलाड़ियों सहित 3 युवकों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 03:53 PM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र में दो खिलाड़ियों सहित तीन युवकों की एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई तथा चालक एवं उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। नौहझील थाना प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि सोमवार को ब्रज नगर के बाजना गांव के जैवलिन खिलाड़ी गर्वित (20) अपने साथी खिलाड़ी मित्र, रबूपुरा के करन (21) के साथ निकटवर्ती जेवर से स्पोर्ट्स का सामान खरीदने गया था।
इस मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि उनके साथ के कस्बे के टोली मोहल्ले का शकील (36) अपने लिए ईंटों का सौदा करने गया था। उन्होंने बताया कि ये सभी अर्टिगा कार से गए थे तथा उनके साथ कार चालक एवं एक अन्य युवक भी था। उनके मुताबिक शाम को वापसी के समय जीकरपुर गांव के समीप उनकी कार नौहझील से कुछ पहले पंक्चर हो गई और चालक अपने भाई के साथ पहिया बदलने लगा एवं बाकी लोग पहिया लग जाने का इंतजार करने लगे।
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि तभी नोएडा की ओर से आती एक तेज रफ्तार कार ने उन सभी को रौंद दिया, जिससे गर्वित एवं शकील की तो मौके पर ही मौत हो गई तथा करण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चालक एवं उसके भाई को घायलावस्था में नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।