तेज रफ्तार का कहर: वाराणसी सड़क हादसे में बाइक सवार बिहार के युवक की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 09:23 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के बेहद व्यस्त सिगरा क्षेत्र में गुरुवार को तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिहार के मोहनिया क्षेत्र के भभुआ का मूल निवासी 28 वर्षीय गुड्डू पांडेय सिगरा में एक मॉल में काम करता था। आज दोपहर का खाने के लिए वह बाइक पर सवार होकर अपने कमरे पर जा रहा था। इसी बीच संपूर्णानंद स्टेडियम के पास डंपर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।       

उन्होंने बताया कि जिस डंपर से हादसा हुआ, उसका इस्तेमाल वाराणसी नगर निगम के कार्यों के लिए किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक डंपर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static