होली की शाम 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत, घर के बाहर खून से लथपथ मिली बच्ची, हुई मौत
punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 09:07 PM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश पुलिस मासूम बच्चियों और महिलाओं पर होने वाले यौन अत्याचारों के मामलों पर भले ही सख्ती का दावा कर रही हो, लेकिन ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला हरदोई जिले से सामने आया है, जहां बुधवार शाम से लापता 6 साल की एक मासूम अपने घर के सामने अर्धनग्न अवस्था में लहूलुहान हालत में पड़ी मिली...आरोप है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे घर के सामने फेंक दिया गया था...परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया...
आपको बता दें कि 6 साल की मासूम बच्ची देर शाम होली मिलन के दौरान नए कपड़े पहनकर घर से निकली, उसके बाद अचानक गायब हो गई...घर वालों ने काफी खोजबीन की, तो रात में बच्ची लहूलुहान हालत में अर्धनग्न अवस्था में अपने घर के पास पड़ी मिली...घटना की जानकारी पाकर जिले के एसपी समेत पुलिस अधिकारी देर रात मौके पर पहुंचे...पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की...पुलिस के मुताबिक, परिवार वालों की तहरीर के आधार पर पूरे मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा...
जहां एक ओर इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल गर्म है तो वहीं दूसरी ओर सरकार के उन सभी दावों की पोल खुल गई...जिसपर सरकार ताल ठोककर कहती है कि हमारी सरकार में महिलाएं सुरक्षित हैं...लेकिन इस घटना ने शासन और प्रशासन को एक बार फिर सोचने को मजबूर कर दिया कि अगर महिलाएं सुरक्षित हैं तो दुष्कर्म जैसी घटनाओं को दरिंदे कैसे अंजाम दे रहे हैं...