रात को युवक से फोन पर बात करती थी बेटी, गुस्साए पिता ने हत्या कर शव हिंडन नदी में फेंका
punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 10:20 AM (IST)

बागपत: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) जिले के पांची गांव में होमगार्ड (Home Guard) के रूप में कार्यरत एक पिता (Father) ने अपनी बेटी (Daughter) की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी और उसका शव (DEad Body) भाई की मदद से मुकारी गांव में हिंडन पुल से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने 23 फरवरी की हुई इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गुरुवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलिस (Police) ने उसकी निशानदेही पर हिंडन नदी (Hindon River) से मृतक युवती का शव (Dead Body) बरामद किया और पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी खेकड़ा प्रीता सिंह ने गुरुवार देर शाम किया घटना का खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस क्षेत्राधिकारी खेकड़ा प्रीता सिंह ने गुरुवार देर शाम घटना का खुलासा किया। सिंह ने बताया कि बीती 26 फरवरी को थाना चांदीनगर पुलिस को सूचना मिली कि उसी थाने में तैनात होमगार्ड प्रमोद निवासी ग्राम पांची ने अपनी 16 वर्षीय लड़की जिया उपाध्याय की हत्या कर शव को हिंडन नदी में फेंक दिया है। सूचना पर पुलिस द्वारा प्रमोद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर उसकी लड़की का शव हिंडन नदी से बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी प्रमोद ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया अपना अपराध
सीओ सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी प्रमोद ने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने 23 फरवरी की रात बेटी को एक युवक से बात करते हुए देख लिया और गुस्से में आकर उसने उसकी रात में ही हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक प्रमोद ने बताया कि उसने शव को अपने भाई मोहित के साथ मिलकर मुकारी गांव में हिंडन नदी के पुल से नीचे फेंक दिया था। सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Odisha Train Accident: रोजी-रोटी के लिए घर से निकले थे बिहार के मजदूर, केरल पहुंचने से पहले मिली मौत

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

रविवार के दिन न करें ये काम, वरना आपका जीवन पड़ जाएगा संकट में

Vat Savitri Purnima 2023: पति का बेतहाशा प्यार पाने के लिए आज सुहागिन महिलाएं करें इस तरह पूजा