लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से दंपती समेत 3 की मौत, एक ही बाइक पर सवार थे चार लोग

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 09:34 AM (IST)

Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी धौरहरा पहुंचाया।

PunjabKesari
एक बाइक पर सवार थे चार लोग
यह हादसा लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में ढखेरवा-धौरहरा रोड पर लालजीपुरवा के पास हुआ। जहां पर रविवार शाम करीब सात बजे ढखेरवा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। धौरहरा के देवमुनिया में रहने वाला छोटू साहनी घाघरा घाट जरवल रोड निवासी जयहिंद, उसकी पत्नी अंजली उर्फ किरन और टीकादासपुरवा निवासी विजयराज के साथ बाइक से धौरहरा की ओर से जा रहा था। चारों एक ही बाइक पर सवार थे। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

PunjabKesari
परिजनों में मचा कोहराम
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। छोटू के गंभीर रूप से घायल होने की वजह से अन्य जानकारियां नहीं मिल पा रही थी। पुलिस, अन्य माध्यमों जांच-पड़ताल में जुटी है। मृतकों की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 

यह भी पढ़ेंः Sonbhadra News: पति से हुई कहासुनी के बाद पत्नी ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, दोनों की गई जान

सोनभद्र जिले के अनपरा क्षेत्र में कथित रूप से आपसी विवाद को लेकर एक युवा दम्पति ने अनपरा विद्युत परियोजना के गरम पानी के नाले में कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल मिश्रा ने बताया कि अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज गांव के निवासी दिलीप (21) और उसकी पत्नी धनवंती (18) के बीच गत शनिवार को कहासुनी हुई थी। उन्होंने बताया कि इससे नाराज़ होकर धनवंती देर शाम अनपरा परियोजना से निकलने वाले गरम पानी के नाले में कूद गयी और दिलीप भी उसके पीछे पानी में कूद पड़ा और दोनों की डूबने से मौत हो गयी। यह नाला बाद में रिहंद जलाशय में मिलता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static