आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: डिवाइडर से टकराकर स्लीपर बस पलटने से 3 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 10:40 AM (IST)

उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है, स्लीपर बस के चालक को नींद आने की वजह से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिसमें 15 से ज्यादा यात्रियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हुई।

मामला बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिरधरपुर गांव के पास की है। जानकारी के मुताबिक बस राजस्थान के जयपुर से बिहार के दरभंगा जा रही थी, तभी बस चालक को झपकी आने से बस दाहिने हाथ पर बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में कोहराम मच गयाछ। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के साथ ही यूपीडा की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा। रेस्क्यू की जो तस्वीरें सामने आईं उसमें एक व्यक्ति रेस्क्यू करते समय दर्द से कराहता नजर आया। वहीं तीन मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static