Road Accident: इटावा में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार; हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 04:14 PM (IST)

Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) जनपद में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे (National Highway) पर बारात में शामिल होकर घर वापिस जा रहे कार सवार दो युवकों की कार खड़े ट्रक में पीछे से घुसने से दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे दोनों युवकों के शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
PunjabKesari
मृतक आशीष के पिता धर्मवीर सिंह ने बताया कि वह थाना जसवंतनगर क्षेत्र के तमेरी गांव के रहने वाले हैं। उनका बेटा आशीष अपने दोस्त शैलेंद्र के साथ कल रात में एक शादी समारोह में शामिल होने कार से गया था और आज वह वापिस लौट रहा था। उन्हे जानकारी मिली है कि उनकी कार हाइवे पर खड़े एक ट्रक में पीछे से घुसने से दुर्घटना का शिकार हो गई है। हादसे में आशीष और शैलेंद्र दोनों की मौत हो गई है।
PunjabKesari
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर एक कार खड़े ट्रक में पीछे से घुसने से दुर्घटना का शिकार हो गई है हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हुई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में मरने वाले आशीष और शैलेंद्र दोनों दोस्त थे। दोनों शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर जसवंतनगर वापिस जा रहे थे तभी हादसे का शिकार होने के बाद उनकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पुलिस ने दोनों के परिजनों को दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static