Bundelkhand Expressway पर हुआ भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार में लगी आग, चपेट में आने से 3 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 02:15 PM (IST)

Hamirpur News (Ravindra singh): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) में एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया है। जहां पर जिले से होकर गुजर रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) पर खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार कार घुस गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई, जिसमें जलकर तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद से घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। वहीं, पुलिस (Police) को हादसे की जानकारी दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण (Inspection) कर शवों को कब्जे में ले लिया।

PunjabKesari    
बता दें कि यह घटना बुधवार देर रात की है। जिले के जरिया थाना क्षेत्र के इटैलियाबाजा इलाके में एक तेज रफ़्तार ह्युंडई कार एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिसमें जलकर तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ेंः Tent City Varanasi: टेंट सिटी में मांस-मदिरा पर लगाई जाएगी पूरी तरह रोक, पर्यटकों की सेहत का रखा जाएगा ध्यान

वहीं, पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और हादसे की कार्रवाई शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार तीनों मृतक राकेश, जितेंद्र और शरीफ माधवगण जालौन के निवासी थे और चित्रकूट से दर्शन कर जालौन जा रहे थे। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

PunjabKesari  
हादसे के दौरान विपरीत दिशा से आ रही थी कार- पुलिस
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बुधवार रात बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अंतर्गत ग्राम इटैलियाबाजा के पास एक ट्रक व हुंडई कार i20 के बीच तेज टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार सभी 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सरीला, एसडीएम सरीला, थाना प्रभारी चिकासी मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड एवं एंबुलेंस को बुलाया।

यह भी पढ़ेंः Prayagraj Magh Mela 2023: Mouni Baba बने श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र, अपने खास गेटअप की वजह से हैं मशहूर

प्रथम दृष्ट्या देखने पर यह प्रतीत होता है कि हुंडई कार विपरीत दिशा से आ रही थी और ट्रक के टैंकर व साइलेंसर में जोरदार टक्कर हुई। जिससे कार में आग लगी और सभी लोगों की जलकर मौत हो गई। वहीं, हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई। परिजन सूचना मिलते ही मौके पर आ गए हैं। उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static