अब तो हद हो गई! 'करीम होटल' के कारीगर की घिनौनी करतूत, रोटी पर थूक लगाकर तंदूर में सेंका, Video देख खौल उठेगा खून
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 06:36 PM (IST)

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक होटल का कारीगर तंदूर पर रोटी सेंकते समय उस पर थूक रहा है। इस घटना की शिकायत दिल्ली के करावल नगर निवासी राहुल पचौरी ने लोनी के थाना अंकुर विहार में दर्ज कराई है। यह वीडियो विजय विहार मेन रोड स्थित करीम होटल का बताया जा रहा है।
आरोपी की अभी भी नहीं हो पाई गिरफ्तारी
राहुल पचौरी का आरोप है कि पिछले साल भी इसी होटल से ऐसी घटना सामने आई थी। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं। उन्होंने तहरीर में होटल मालिक शाहरुख पर भी कड़ी कार्रवाई और होटल को तत्काल सील करने की मांग की है। जिसके चलते आरोपी होटल संचालक को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है। वहीं वीडियो में रोटी बनाते दिख रहा कारीगर अभी भी फरार है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 272, 274 और 275 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक राहुल कुमार को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जारी है। थूक कर रोटी बनाने वाले कारीगर की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।जब इस तरह की वीडियो लगातार सामने आने लगे तो फिर एक सामाजिक और किसी जाति धर्म के प्रति अपनी सोच को अच्छा रखने वाले इंसान को सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि पेट में लगी आग बुझाने से पहले उस होटल मालिक व वहाँ नौकरी करने वाले लोगो के बारे में पूछ लिया जाए की वो किस धर्म के हैं।
— Shakti Singh/शक्ति सिंह (@singhshakti1982) September 24, 2025
ये… pic.twitter.com/6160djnDbs