श्रद्धालु बनकर आई, खड़ाऊं उठा ले गई! 350 साल पुराने मंदिर में महिला ने की चोरी, CCTV में पूरी वारदात कैद
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 07:04 AM (IST)

Baghpat News: उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के फुलेरा गांव में स्थित 350 साल पुराने दादी महाराज मंदिर से चांदी की खड़ाऊं चोरी हो गई हैं। ये खड़ाऊं मंदिर में भगवान के चरणों के पास रखी हुई थीं। चोरी की यह घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें एक महिला को चोरी करते हुए साफ देखा जा सकता है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना सुबह के समय की है, जब रोज की तरह श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। उन्होंने देखा कि मंदिर में भगवान के चरणों में जो चांदी की खड़ाऊं रखी रहती थीं, वे गायब हैं। शुरू में लोगों को लगा कि शायद किसी ने पूजा-पाठ के लिए खड़ाऊं को हटाया होगा। लेकिन काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी जब खड़ाऊं नहीं मिलीं, तो मंदिर प्रबंधन ने तुरंत CCTV फुटेज चेक किए।
CCTV में दिखा महिला चोर का चेहरा
CCTV फुटेज में देखा गया कि एक महिला श्रद्धालु बनकर मंदिर में दाखिल हुई और मौके का फायदा उठाकर बड़ी चालाकी से चांदी की खड़ाऊं उठाकर फरार हो गई। महिला ने अपना चेहरा ढंका हुआ नहीं था, जिससे उसकी पहचान करना आसान हो सकता है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रबंधन और गांव के लोगों ने थाना चांदीनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कहा है कि महिला चोर की पहचान के लिए एक टीम बनाई गई है और बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गांव वालों में रोष
फुलेरा गांव के लोगों का कहना है कि दादी महाराज मंदिर गांव की आस्था का केंद्र है। यहां हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने आते हैं। इस तरह से मंदिर से चोरी होना ना केवल आस्था पर चोट है, बल्कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है।