Rampur News: लोनिवि मंत्री के कार्यक्रम में जोरदार हंगामा, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष की दो टूक- भाजपा में पिछड़ों के लिए मंच पर कोई जगह नहीं

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 01:31 AM (IST)

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद के कार्यक्रम में शुक्रवार को जोरदार हंगामे के साथ नारेबाजी हुई। पिछड़ों को सम्मान नहीं मिलने पर पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष चेतन स्वरूप मौर्य भड़क गए और उन्होंने दो टूक कहा कि भाजपा में पिछड़ों के लिए मंच पर कोई जगह नहीं है। वहीं भरी सभा में भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष को बिफरते देख भाजपा के पदाधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने चेतन प्रसाद मौर्य की मान मनोवल शुरू कर दी और जैसे-तैसे उन्हें शांत कराया।
PunjabKesari
कार्यक्रम में भारत माता की जय और वंदे मातरम के लगे नारे
बता दें कि कोसी मंदिर रोड स्थित उत्सव पैलेस में शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के कार्यक्रम से पहले हॉल खचाखच भर चुका था। जगह नहीं मिलने पर पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष चेतन स्वरूप मौर्य भड़क गए और चीख-चीखकर कहने लगे कि पिछड़ों के लिए न तो नीचे जगह है और न ही मंच पर जगह है। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाने लगे।

वहीं हंगामा बढ़ता देख अवधेश शर्मा, शिवा शर्मा और भाजपा युवा के जिलाध्यक्ष ऋषभ शर्मा समेत कई अन्य भाजपाइयों ने मौके की नजाकत को समझते हुए पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष को जैसे-तैसे शांत कराया। इसके बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static