यूपी ATS की बड़ी कार्रवाई, नक्सली होने के आरोप में पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 02:44 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने नक्सल गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में भोपाल से एक दंपति को गिरफ्तार किया। एटीएस प्रवक्ता ने बताया कि कुछ लोगों के नक्सल गतिविधियों में शामिल होने की सूचना एटीएस को मिल रही थी। उसने आठ लोगों से पूछताछ की और फिर एक दंपति को गिरफ्तार कर लिया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के विकास कुंज, शाहपुरा से गिरफ्तार दंपति के नाम मनीष श्रीवास्तव और वर्षा उर्फ अनीता श्रीवास्तव है।

प्रवक्ता ने बताया कि दंपति जौनपुर के मछलीशहर का है और भोपाल में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। उनके पास फर्जी दस्तावेज थे, जिनका वे इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दंपति से कुछ साहित्य और अन्य चीजें बरामद हुई हैं, जिनकी जांच की जाएगी।    

एटीएस ने कानपुर और देवरिया में अलग-अलग जगहों पर छह अन्य लोगों से पूछताछ की, लेकिन बाद में उन्हें जाने दिया। प्रवक्ता ने बताया कि उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य चीजें जब्त कर ली गई हैं। उनकी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि मनीष और उसकी पत्नी को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जाएगा।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static