सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 06:34 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुए एक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि मोतीगंज थानाक्षेत्र के विद्यानगर निवासी दीप नारायण गुप्ता (45) अपनी पत्नी कुन्ती देवी (42) के साथ मंगलवार शाम मोटरसाइकिल से गोंडा शहर गल्ला मंडी स्थित अपनी रिश्तेदारी में आ रहे थे। उन्होंने बताया कि कोतवाली देहात थानाक्षेत्र अन्तर्गत गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर परसापुर पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप ट्रक ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इससे पति-पत्नी सड़क पर गिरकर घायल घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल दोनों घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि दीप नरायण ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि कुंती देवी की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के शव पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static