मौके पर धराया पति: हाथों में हाथ डालकर होटल से निकल रहा था बाहर, देखते ही बौखलाई पत्नी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:12 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश में आए दिन प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंधों की खबर सामने आती रहती है। अब कानपुर जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर पति अपनी प्रेमिका के हाथों में हाथ डालकर प्रेम की धुन में मगन थे तभी पत्नी की नजर पड़ गई है। देखते ही देखते पत्नी का पारा हाई हुआ और बीच सड़क पर जमकर हंगामा होने लगा।
आपको बता दें कि मामला जिले के मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के नरवल मोड़ के पास का है। मिली जानकारी के अनुसार, महाराजपुर के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसकी शादी 2018 में हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। उसका पति, जो राजकोट में रहता है, दीपावली के लिए दो दिन पहले घर लौटा था। नरवल मोड़ के एक होटल में अपनी कथित प्रेमिका से मिलने पहुंचा। अब पत्नी को इस बात की भनक लग गई और वह भी मौके पर पहुंच गई। होटल पहुंचते ही पत्नी की पैरो तले जमीन खिसक गई। दरअसल, वहां पर पति प्रेमिका के साथ हाथ में हाथ डाले होटल से बाहर निकल रहा था। यह नजारा देखते ही उसका गुस्सा फट पड़ा और बीच सड़क पर ववाल होने लगा।
होटल के बाहर ही शुरू हो गई मारपीट
देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच बहस हुई गाली-गलौज और फिर हाथापाई शुरू हो गई। ने न केवल प्रेमिका की पिटाई की, बल्कि बीच-बचाव करने आए पति को भी थप्पड़ जड़ दिए. इस दौरान दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल नोचती रहीं। सड़क पर हुए इस हंगामे को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
पहले भी पकड़ चुकी है पत्नी, बाज नहीं आ रहा पति
पत्नी ने आरोप लगाया है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इस रंगे हाथों पकड़ा हो इसके पहले भी कई बार पकड़ा जा चुका है, इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।