पेट फटा और हाथ गायब...UP में भेड़िये ने दंपत्ति को जिंदा चबाया, बचने के लिए पटकते रहे हाथ-पैर....आदमखोर ने नोच-नोच कर अलग कर दिए शरीर के अंग!

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 07:41 PM (IST)

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की कैसरगंज तहसील क्षेत्र में घर से दूर झोपड़ी में सो रहे एक बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध रूप से भेड़िये के हमले में मौत हो गई। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों की गाड़ी में तोड़फोड़ की। प्रभागीय वन अधिकारी राम सिंह यादव ने मंगलवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि सोमवार रात भीखूपुरवा निवासी 60 वर्षीय खेदन और उनकी पत्नी मनकिया घर से दूर खेत में बनी झोपड़ी में सो रहे थे। सुबह दोनों के क्षत-विक्षत शव झोपड़ी से बरामद हुए। इस बात की आशंका है कि रात में किसी समय वन्यजीव के हमले से दोनों की मौत हुई है। 

भेड़िये के हमले से गई दंपत्ति की जान 
प्रथम दृष्टया यह हमला भेड़िये द्वारा किया गया प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि पुलिस, प्रशासन व वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं और आस-पास तलाश जारी है। वन्यजीव को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पकड़े नहीं जाने पर उसे गोली मार दी जाएगी। यादव ने कहा कि भेड़िये के संदिग्ध हमले में हुई मौत के बाद लोगों में गुस्सा है। इस घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग के एक सरकारी वाहन में तोड़फोड़ की। 

दंपत्ति का क्षत विक्षत शव मिला 
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किसान खेदन अपने खेत की रखवाली के लिए बनी झोपड़ी में ही सोते थे। सोमवार रात उनकी पत्नी मनकिया खाना देने गई थी। देर होने के कारण वह वहीं रुक गयी थी। मंगलवार सुबह खेदन का पुत्र पहुंचा तो उसे अपने माता-पिता के क्षत विक्षत शव मिले। ग्रामीणों के अनुसार मृतकों के पेट फटे हुए थे। उनके हाथ भी गायब थे। ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात हमलावर भेड़िये ने हमला कर तीन अन्य लोगों को घायल कर दिया है। 

चार बच्चों सहित छह लोगों को मार चुका भेड़िया 
गौरतलब है कि बहराइच जिले के कैसरगंज और महसी तहसील के कई गांवों में हमलावर हिंसक भेड़िया नौ सितंबर से अभी तक चार बच्चों सहित छह लोगों को मार चुका है। ग्रामीणों के अनुसार हमलों में तकरीबन 20 लोग घायल हुए हैं। छह में से एक बच्चे का शव नहीं मिल सका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 सितंबर को भेड़िये के आतंक से प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया था। सर्वेक्षण के दौरान उन्हें दो संदिग्ध वन्यजीव दिखायी दिए थे। अपने संबोधन में उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया था। इलाके से विधायक रह चुके पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सोमवार को मझारा तौकली गांव पहुंच कर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा घायलों के लिए घोषित 50-50 हजार रुपये के चेक वितरित किए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static