खुलासाः अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 05:28 PM (IST)

फ़िरोज़ाबादः प्रेमी के साथ अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। बड़े ही शातिर अंदाज में दोनों ने हत्या को छुपाने की कोशिश की और मामले को तबियत खराब होने से मौत का बहाना बना दिया। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच में पुलिस ने जो खुलासा किया सुनकर सबके होश उड़ गये। दरअसल युवक की मौत नहीं बल्कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी।

PunjabKesari

थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव सवाई में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस घटना के खुलासे को लेकर एसएसपी ने दिशा निर्देश दिए थे। बुधवार को एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा और एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जांच में सामने आया है कि मृतक की पत्नी के दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध थे, जिसे लेकर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि पत्नी और प्रेमी ने पहले जहर पिलाया जिससे वह बेहोश हो गया। फिर दोनो ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दिया और मामले को संदिग्ध मौत बना दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी बेबी और उसके प्रेमी रामदास को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static