''मैं साधारण विधायक नहीं हूं, तुम जहां भी रहोगे वहां निपटा देंगे...'' BJP MLA ने दरोगा को दी धमकी, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 04:25 PM (IST)

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर से एक बीजेपी विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक यूपी पुलिस के एक दरोगा को धमकी दे रहा है। विधायक ने कहा कि वह कोई आम विधायक नहीं हैं। तुम जहां भी रहोगे वहां निपटा देंगे। ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

जानिए क्यों दी धमकी 
वायरल हुआ ये वीडियो  बीजेपी विधायक पीएन पाठक का है। दरअसल, सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधायक से गांव और परिजनों ने शिकायत किया था कि हादसे में मौत नहीं हुई है, बल्कि हत्या करके उसे हादसे का रूप दिया गया है। परिजनों को आरोप है कि ये सारी बातें पुलिस को पता होने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया। परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस गुमराह कर रही है। 

परिवार की बातें सुनकर गुस्से में आ गए विधायक 
मृतक के परिजनों के पुलिस पर लगाए गए आरोपों को सुनकर विधायक काफी गुस्से में आ गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत क्षेत्रीय दारोगा को बुलाया और अपनी भाषा में समझाया। विधायक ने नसीहत देते हुए कहा कि यह आप ही निर्णय करेंगे तो कर लीजिए। परिजन कह रहे हैं तो मुकदमा लिख लो और जो सही हो वह करो, नहीं तो बख्शुंगा नहीं तुम्हें। नई नौकरी है तुम्हारी... इस बात को समझ लो...मैं साधारण विधायक नहीं हूं। यहीं नहीं कहीं भी पोस्टिंग करा कर निपटवा दूंगा तुम्हे...। बीजेपी विधायक का दारोगा को धमकाने का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static