''UP Police का कोई कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा निकाल लेंगे'', OP राजभर के बेटे के बयान पर मंत्री दयाशंकर सिंह की खुली धमकी

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 10:11 PM (IST)

Ballia News, (अश्वनी कुमार सिंह): बलिया में पीले गमछे पर मचे महासंग्राम के बाद योगी सरकार के दो-दो मंत्री आमने सामने आ गए। ओमप्रकाश राजभर के बेटे द्वारा पुलिसवालों की आंखे निकाल देने वाले बयान पर योगी सरकार के परिवहन मंत्री ने भी अरुण राजभर को खुली धमकी दे डाली। कहा अब कोई उत्तर प्रदेश की पुलिस की आंख नहीं निकाल सकता, अब वह पुलिस नहीं है यह योगी जी की पुलिस है अगर कोई कॉलर पकड़ेगा तो हम उसका कलेजा निकाल देंगे।

पीला गमछा प्रदूषण फैला रहा है: सपा
बता दें कि ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर और सुभासप के पीले गमछा पर समाजवादी पार्टी का चौतरफा हमला किया है। सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में पीला गमछा प्रदूषण फैला रहा है, प्रदेश में माहौल खराब कर रहा है। अरुण राजभर को अपने बयान के लिए माफी मांगना चाहिए। और प्रदेश के DGP को उनके बयान को संज्ञान में लेकर अरुण राजभर पर FIR दर्ज करानी चाहिए।
PunjabKesari
पीला गमछा लेकर चलने वालों से जिन लोगों को तकलीफ... उनकी आंखे निकाल लेंगे: अरुण राजभर   
दरअसल, बीते 5 मार्च को योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने अपने सुभासपा के बांसडीह विधान सभा के प्रभारी उमापति की पुलिस द्वारा पिटाई के बाद तीखे बयान दिया था। अरुण राजभर ने मीडिया से बातचीत में कह दिया था कि पीला गमछा लेकर चलने वालों से जिन लोगों को तकलीफ हो रही है जिनकी आंखे अगर काम नहीं कर रहीं है तो उनकी आंखें भी अब निकालने का काम सुभासपा कार्यकर्ता करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने दोषी, दरोगा, सिपाही और एसडीएम के स्टेनो के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर 7 मार्च को थाने का घेराव करने की धमकी भी दी थी। हालांकि इस मामले में 5 मार्च को ही बांसडीह कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक और एक सिपाही को निलंबित कर दिया था।

OP राजभर ने अपने बेटे के बयान पर मांगी माफी
उधर, पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरुण राजभर के बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि अरुण राजभर को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। अपनी बात कहने के कई तरीके हैं। कार्यकर्ताओ के लिए सरकार से अलग होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती तो बात बढ़ती। पिछली बार भी 2017 में मंत्री पद छोड़ दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static