‘औरंगजेब’ की कब्र पर बुलडोजर नहीं चला तो भूख हड़ताल करेंगे: दिनेश फलाहारी

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 02:15 AM (IST)

Mathura News, (मदन सारस्वत): मथुरा में सिनेमा हाल पर सनातनियों को जागृत करने वाली छावा मूवी स्कूल के बच्चों को दिखाई गई। सभी सनातनी हिंदू वादियों ने मिलकर बच्चों के साथ यह फिल्म देखी और कृष्ण जन्मभूमि का केस लड़ रहे पक्षकार दिनेश फलाहारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा आताताइयों के अत्याचार को किताबों में नहीं दिखाया गया है। किताबों में उनका महिमा मंडन किया गया है। ऐसे अत्याचारी औरंगजेब की कब्र को हिंदुस्तान में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि औरंगजेब की  कब्र पर बुलडोजर चलना चाहिए, यदि बुलडोजर नहीं चलाया तो वह भूख हड़ताल करेंगे।
PunjabKesari
इस मौके पर हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम ने कहा कि सरकार को औरंगजेब, हुमायूं, बाबर की सड़कों का नाम बदलकर हिंदुस्तान के वीर योद्धाओं के नाम पर लिख करके इतिहास रच देना चाहिए। श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष की राष्ट्रीय मंत्री पिंकी द्विवेदी ने कहा कि मुगलों द्वारा हिंदुस्तानियों पर बहुत अत्याचार किया गया। हमारे सनातनियों ने अत्याचार सहन किया लेकिन धर्म नहीं बदला।

हिंदूवादी विनोद पांडे ने कहा कि मुगलों द्वारा सनातनियों पर अत्याचार हुए लेकिन कांग्रेस सरकार ने हमेशा इनका गुणगान क्यों किया ? कांग्रेस सरकार ने हमेशा हिंदुओं से वोट लिया है और मुगल शासको के वंशजों को वक्फ बोर्ड जैसा भू माफिया बोर्ड बनाकर फायदा पहुंचाया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static